
कोरोना संक्रमण मामले में भारत अब छठे स्थान पर-इटली से एक नंबर पीछे
NEWSTODAYJ – कोरोनावायरस महामारी से इन दिनों भारत समेत दुनिया के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अब तक 2,26,770 लोग Coronavirus से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं, दुनियाभर में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 67 लाख के ऊपर जा चुका है. साथ ही 3 लाख 94 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ए जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया के सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की लिस्ट भारत अब छठे स्थान पर आ गया है. वहीं इटली अब सातवें नंबर है. जॉन्स हॉपकिन्स की टेबल के अनुसार, भारत में सांक्रमण के मामले 2,36,184 हो गए हैं, जबकि इटली में 3,34,531 केस हैं और 1,09,462 लोग ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़े…
झारखण्ड राज्य प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारीयों को किया गया स्थानांतरण