
न्यूज़ सुने
|
कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव पर सरकार गंभीर-आज ले सकती है कुछ बड़ा फैसला
- बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने को सरकार अपने सभी स्तर से उपाय ढूढ रही है
- इस विषय पर आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रिपोर्ट सौंप दी है
NEWSTODAYJ– कोरोना की परिस्तिथियां झारखण्ड में बिगडती जा रही है कई बंदिशे और दिशा निर्देश के बाद भी संक्रमण फैलता जा रहा हैl ऐसे में ये सरकार पर निर्भर करती है कि वो झारखण्ड के लिए किस तरह के फैसले लेl आपको बतादें कि बुधवार को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने कैबिनेट सहयोगियों से इस बाबत विमर्श किया। जाहिर है कि वैश्विक महामारी कोरोंना के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने को सरकार अपने सभी स्तर से उपाय ढूढ रही हैl
संभव है कि इसे लेकर झारखण्ड सरकार आज कुछ बड़ा फैसला ले सकती हैl इससे पहले चैम्बर ने भी सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार,शनिवार और रविवार को जरुरी दुकाने छोड़कर सभी व्यवसायिक कुछ प्रतिष्ठाने बंद रखने का फैसला लिया था वहीँ इसके बाद सरकार फिर इस सन्दर्भ में कोई और फैसला ले सकती है जिसमे कुछ दिनों के लिए ऑटो परिचालन बंद किया जा सकता है। या बाजारों को एक-एक दिन के अंतराल पर भी खोलने का निर्णय लिया जा सकता है। हालांकि इस विषय पर आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रिपोर्ट सौंप दी है। मुख्यमंत्री की सहमति और आदेश के बाद इसपर आधिकारिक फैसला लिया जाएगा। मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड को रोकने के तरीके पर भी विचार-विमर्श किया गया।