
कोरोना संक्रमण के डर से गांव वालों ने महिला कामगार को घर से निकाला
NEWSTODAYJ बोकारो/गोमिया- गोमिया धुर्वा मोड़ स्थित होटल व्हाइट स्टार में कोरोना के दो पॉजिटिव केस मिलने के बाद अब स्थानीय लोगों में डर साफ-साफ देखा जा रहा है। डर का असर ये है कि गुरुवार को ग्रामीणों ने काम करने वाली एक महिला कामगार को गांव में इसलिए नहीं रहने दिया क्योंकि वह उसी होटल में झाड़ू पोछा का काम करती थी। काफी मिन्नतें करने पर भी लोगों ने नहीं मानी तो अपने परिवार की सुरक्षा का हवाला देकर युवती को मकान में रहने से मना कर दिया। मकान खाली करवाने की घटना की जानकारी जैसे ही गोमिया सीओ ओपी मंडल के पास पहुंची तो उन्होंने तुरंत सीआई सुरेश बर्णवाल घटनास्थल पर पहुंचे।
सीआई बर्णवाल ने बताया कि गोमिया पंचायत की रहने वाली मोसमात सुधा देवी पिछले कई दिनों से व्हाइट स्टार में झाडूकश का काम करती थी। दो कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद होटल प्रबंधन इससे काम लेना बंद कर दिया परिणामस्वरूप वह घर पर रह रही थी। आज ग्रामीणों के विरोध के बाद और पंचायत की मुखिया गीता देवी के पहल पर उसे उसी होटल में क्वारंटीन कर दिया गया।
ये भी पढ़े..
एक और सफाईकर्मी भी क्वारंटीन
आईईएल थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के साथ भी ऐसा ही हुआ। वह भी उक्त होटल में सफाईकर्मी का काम करता था। गोमिया सीओ मंडल ने बताया कि होटल से किसी भी रूप में जुड़े संदिग्ध लोगों यथा एक स्टाफ, दो महिला झाडूकश सहित के पुरूष सफ़ाईकर्मी को भी उसी होटल में सेल्फ क्वारंटीन किया गया है एक और सैम्पल रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम प्रक्रिया की जाएगी। फ़िलहाल होटल पूरी तरह सील कर सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गई है। व्हाइट स्टार होटल में सभी आनेजाने वालों पर नजर रखी जा रही है।