
कोरोना संकट काल में 18 जून से प्रतिदिन एक पेपर की ऑनलाइन परीक्षा लेगी
डिनोबिली
NEWSTODAYJ धनबाद – डिनोबिली सीएमआरआई ने 18 जून से यूकेजी से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन परीक्षा लेने की घोषणा कर दी है। कोविड-19 की वजह से स्कूलों ने जहां ऑनलाइन क्लास की शुरुआत की थी, वहीं अब पहली बार ऑनलाइन परीक्षा की भी शुरुआत हो रही है। बताते चले कि 18 जून से प्रतिदिन एक पेपर की परीक्षा ली जाएगी। यूकेजी से 10वीं तक की परीक्षा सुबह आठ बजे से दस बजे तक ली जाएगी। वहीं 12वीं की परीक्षा सुबह आठ से 11 बजे तक होगी। वहीं नौवीं और दसवीं के हिंदी की परीक्षा सुबह आठ से साढ़े दस बजे तक होगी। आपको बता दें कि 14 दिनों की गर्मी छुट्टी के बाद आठ जून से स्कूल की ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू हो रही हैं। स्कूल के प्राचार्य ने वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है।
हर दिन स्कूल की वेबसाइट पर सुबह 7.45 पर प्रश्नपत्र अपलोड कर दिया जाएगा। सभी परीक्षार्थी आठ बजे से परीक्षा देने की शुरुआत करेंगे। प्रत्येक विषय का कुल अंक 80 होगा। स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि परीक्षा देने के दौरान वह तय करें कि उनके बच्चे उत्तर लिखने के लिए कहीं से नकल न करे। बच्चों के लिए उनकी तैयारी के आकलन का यह एक अच्छा मौका है। हर दिन परीक्षा देने के बाद उसकी कॉपी संभालकर रखें। स्कूल खुलने के बाद इसकी जांच की जाएगी।
ये भी पढ़े….
कोरोना काल में भाजपा की चलेगी वर्चुअल रैली- अर्जुन मुंडा सोमवार को करेंगे धनबाद को संबोधित