कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों को पुष्प देकर किया सम्मानित
1 min read
कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों को पुष्प देकर किया सम्मानित
NEWS TODAY(संवाददाता- विवेक चौबे)गढ़वा : कोरोना वायरस ने देश भर में पैर फैला चुका है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
ये भी पढ़े- झारखंड कोरोना अपडेट 4 और कोरोना पॉजिटिव होनेे की बात आ रही है सामने
इस महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर प्रशासन लगातार अपने कर्तव्यों पर डट कर सेवारत है। इस विकट परिस्थिति में कांडी के सच्चे योद्धा पुलिसकर्मियों को थाना के प्रांगण में पुष्प प्रदान कर, सम्मानित किया गया। बता दें कि कांडी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि- पिंकू पांडेय, मुखिया- विनोद प्रसाद, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष- रामलाला दुबे व रामलखन प्रसाद के द्वारा कांडी थाना प्रभारी- राम अवतार सहित सभी जवानों को गुलाब का फूल देकर, सम्मानित किया गया। इस वैश्विक महामारी में जहां लॉक डाउन में सभी लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित हैं, वहीं पुलिस के जवान सबकी सुरक्षा को लेकर अपने घर-परिवार से अलग रहकर 24 घंटे क्षेत्र में तैनात हैं।ऐसे सच्चे योद्धा का सम्मान अति आवश्यक है। मौके पर- एसआई- विनोद कुमार, सोरेन टूडू, रौबिंसन मुंडरी, सतीश महतो, मुकेश कुशवाहा सहित सभी पुलिस के जवानों सम्मानित किया गया।