
कोरोना मरीज मिलने के बाद जोरापोखर 1 नंबर क्षेत्र को किया कंटेनमेंट जोन घोषित, लगाया गया कर्फ्यू
NEWSTODAYJ धनबाद – झरिया के वार्ड 41 के जोरापोखर 1 नंबर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पोजिटिव मरीज के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
कंटेनमेंट जोन की चौहदी निम्न प्रकार है।
उत्तर में ग्राउंड, दक्षिण में पीसीसी रोड तक, पूरब में इमामबाड़ा तक, पश्चिम में जलालउद्दीन एवं अनवर हाउस तक। इसके अतिरिक्त बफर जोन का भी निर्माण किया गया है। जिसकी चौहदी इस प्रकार है। पूरब में टाटा जीएम ऑफिस रोड, पश्चिम में मुसकील कुश मस्जिद, उत्तर में रेलवे, दक्षिण में रेलवे क्वाटर।
ये भी पढ़े…
डोनाल्ड ट्रंप और मोदी की फोन पर बात- पीएम मोदी को G-7 सम्मेलन के लिए दिया गया न्योता