
प्रतीकात्मक फोटो,FILE PHOTO
कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए जिले में चार नए कंटेनमेंट जोन
NEWSTODAYJ धनबाद – सूबे में कोरोनावायरस के मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए सोमवार को चार नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। धनबाद में पांडालपाला, कुम्हारटोली,एग्यार कुंड में आजाद नगर,बाघमारा में तेतुलिया एवं बलियापुर में गोपीनाथडीह बनाए गए हैंl इस तरह जिले में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या बढ़कर 40 हो गई है। कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू भी लगाया गया है और ईएपी सेंटर (कोरोना मरीज के निवास स्थान) की सात किलोमीटर की परिधि में बफर जोन भी बनाया गया है। कुमारधुबी के बाघाकुड़ी, धनबाद की डीएस कॉलोनी, अजंतापाड़ा और गोविंदपुर के दुमदुमी में बनाया गया कंटेनमेंट जोन को हटा लिया गया है।
ये भी पढ़े…
स्कूल फीस माफ़ी को लेकर आज शिक्षा मंत्री संग बैठक करेंगे धनबाद, बोकारो एवं गिरिडीह के अभिभावक
रविवार रात को जिले में कोरोना पोसेटिव के 25 मामले मिले थे। एसडीओ राज महेश्वरम ने बताया कि कोरोना संक्रमित अधिकतर मरीज इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में थे। इस कारण इनके निवास स्थान को कंटेनमेंट जोन बनाने की जरूरत नहीं पड़ी। महज चार लोग होम क्वारंटाइन थे। इस कारण वहां कंटेनमेंट जोन बनाया गया है और कर्फ्यू लगा कर सात किलोमीटर के दायरे को बफर जोन बना दिया गया है।