कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल के अन्दर तो डर से पैरामेडिकल स्टाफ, सेंट्रल अस्पताल के बाहर
1 min read
कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल के अन्दर तो डर से पैरामेडिकल स्टाफ सेंट्रल अस्पताल के बाहर
NEWS TODAY धनबाद – बिना अस्त्र शस्त्र के कोई युद्ध नहीं जीता जा सकताl ठीक ऐसा ही हाल धनबाद के बीसीसीएल के केंद्रीय अस्पताल की है जहाँ के अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ ने उस वक्त काम अपनी मांगों को लेकर काम का बहिष्कार कर दिया जब कोरोना पॉजिटिव मरीज को इलाज के लिए बीसीसीएल के केंद्रीय अस्पताल (परिवर्तित Covid 19 अस्पताल) लाया गयाl
बताते चले कि इस अस्पताल में गुरुवार की शाम धनबाद जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती किया गया। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ ने आंदोलन छेड़ दिया है। इतना ही नहीं शुक्रवार सुबह पैरामेडिकल स्टाफ ने काम का बहिष्कार कर अस्पताल से बाहर निकल गए। फिर क्या था अस्पताल प्रबंधन सभी स्टाफ को मन मनोव्वल में जुट गएl
बता दें कि यहाँ जीवन रक्षक उपकरण सहित अन्य चीजों की कमी होने से सेंट्रल अस्पताल में कोरोना मरीज भर्ती होने के बाद पैरामेडिकल स्टाफ अपनी सुरक्षा को लेकर डर गए हैं। वे अपने लिए सुरक्षा की गांरटी चाहते हैं। इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव मरीज आने से केंद्रीय अस्पताल के साथ ही आसपास के इलाकों के लोग भी डर गए हैं। वे पूरे इलाके को सैनिटाइज करने की मांग कर रहे हैं। वहीँ संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन और जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया हैl उनका कहना है कि अस्पातल में कोरोना मरीज भर्ती कर दिया गया है। पैरामेडिकल स्टाफ को कोई सुविधा नहीं की जा रही है। पैरामेडिकल स्टाफ का कहना है कि उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कोई व्यवस्था की नहीं की गई। ऐसे में उनकी जिम्मेवारी कौन लेगाl