कोरोना पंहुचा राष्ट्रपति भवन मिला एक पॉजिटिव केस
1 min read
कोरोना पंहुचा राष्ट्रपति भवन मिला एक पॉजिटिव केस
NEWS TODAY – राष्ट्रपति भवन में कोरोना का एक मामला सामने आने के बाद कुल स्वास्थ मंत्रालय ने 125 परिवारों को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन होने की सलाह दी हैl यह मामला 4 दिन पहले का है. फिलहाल सफाई कर्मचारी के अलावा सभी रिपोर्ट निगेटिव हैl दरअसल, राष्ट्रपति भवन परिसर में अपने परिवार के साथ रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली हैl इसमें कर्मचारी से लेकर सेक्रेटरी स्तर तक के कर्मचारी और उनके परिवार शामिल हैंl कर्मचारियों को बाहर जबकि अधिकारियों को होम क्वारंटाइन किया गया हैl
ये भी पढ़े-छिप कर रह रहे हैं बाहर से आए मजदूर-प्रशासन भी बेखबर
बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे के अंदर 47 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. 1336 नए केस सामने आए हैं. भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,601 हो गई है. इसमें 14759 सक्रिय मामले, 3252 ठीक, 590 मौतें शामिल हैं.