कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने पर ही कैदियों को मंडल कारा में मिलेगा प्रवेश…
1 min read
जामताड़ा में अपराधियों को जेल भेजने से पहले कोरोना टेस्ट कराया जाएगा तभी अपराधियों को जामताड़ा मंडल कारा में प्रवेश मिलेगा । जिसका रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आएगा उसे उदलबनी स्थित कोविड-19 अस्पताल में अलग सेल में रखा जाएगा । जिसकी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर कर ली गई है।
यह भी पढ़े…
अनुमंडल पदाधिकारी सह मंडल कारा अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि जेल में आने वाले नए अपराधियों का पहले कोरोना टेस्ट किया जा रहा है उन्होंने कहा कि रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही जेल में प्रवेश कराया जाएगा। अगर कोई अपराधी कोरोना पॉजिटिव पाएं जाते हैं तो उसे कोविड-19 अस्पताल उदलबनी के स्पेशल वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार से निर्देश प्राप्त है। इसके लिए कोविड-19 में ऐसे अपराधियों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।