
कोरोना को हराकर कर घर लौटी बेटी का फूल मालो से स्वगात…
NEWSTODAYJ:गोविंदपुर । कोरोना को हराकर कर कोविड-19 अस्पताल धनबाद से वापस घर आई बेटी का जियलगढ़ा पंचायत ने माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर एवं तालियां बजाकर स्वागत किया अस्पताल से घर आने से पूरा गांव खुश हुआ युवती के पिता, माता, दो भाइयों एवं एक बहन की रिपोर्ट नेगेटिव आने के कारण 2 दिन पूर्व ही आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई थी अब पूरा परिवार घर आ गया है
यह भी पढ़े।
नए नियम के साथ आज से खुल जाएंगे धार्मिक स्थल, मॉल, होटल-पर ये होगी शर्त
युवती अभी 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेगी प्रखंड प्रमुख डीएन सिंह, मुखिया सुभाष गिरि, डॉ काशीनाथ चटर्जी, ललित झा, विक्रांत उपाध्याय, संतोष मिश्रा, नयन मिश्रा, गोपाल महतो, उषा देवी, दिनेश साव, अमरेश सिंह, किशोर राय, रामेदु मजूमदार , राजेश सिंह, केएन पांडे , भानु प्रताप सिंह , शशि भूषण झा, प्रदीप महतो, बीपी सिंह, मणि शंकर प्रसाद, आनंद हासदा, बबलू सोरेन आदि मौजूद थे!