
कोरोना को मात देकर रविवार की देर शाम तोपचांची प्रखंड के तीन लोग घर लौटे……
NEWSTODAYJ गोमो : कोरोना को मात देकर तोपचांची प्रखंड के मां पुत्री अपने घर चैता पंचायत के चैता गांव पहुंचीl चैता पंचायत मुखिया प्रेमचंद महतो दिनेश महतो ग्रामीणों के साथ जमकर स्वागत किया।कोरोना के मात देने वाली महिला रिंकी देवी व छ वर्ष की पुत्री कोमल दास घर पहुंच कर सभी का अभिवादन किया।
महिला अपने परिवार के साथ मुंबई से लौटी थी उसी दौरान से गांव के स्कूल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था।जब रिपोर्ट आने के बाद कोविंद अस्पताल के इलाज के बाद एम्बुलेस्न से घर पहुंचाया गया। घुनघुसा पंचायत के सुकडीह लाइन पार के जमशेद भी कोरोना को मात देकर अपने घर देर शाम पहुंचा जंहा ग्रामीणों ने जमकर जवागत कियाl मौके पर घुनघुसा मुखिया पति श्रीकांत मंडल समेत कई सैकड़ो ग्रामीण थे।
ये भी पढ़े…