कोरोना के बारे में ग्रामीणों को सजगता का संदेश देते उपमुखिया
1 min read
कोरोना के बारे में ग्रामीणों को सजगता का संदेश देते उपमुखिया
NEWS TODAY (संवाददाता- विवेक चौबे)गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत- घटहुआँ कला में उपमुखिया- अजीज अंसारी ने ग्रामीणों को संदेश दिया। बता दें कि जन संदेश से पूर्व उपस्थित लोगों ने काफी दूरी बनाकर बैठा।
ये भी पढ़े-सैंड आर्टिस्ट ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए रेत से उकेरी गई अद्भुत कलाकृति
इसी बीच उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस से उत्पन्न महामारी को लेकर कई आवश्यक बातें बताते हुए कहा कि कहीं भीड़ न जमा हो। लोग घर से बाहर न निकलें। सरकार के निर्देश का पालन किया जाना चाहिए। साथ ही बताया कि घटहुआँ कला पंचायत इसके लिए सजग है। बाहर से आए लोगों की सूची बनाकर सरकार को भेजी जा रही है।
वहीं उन्होंने लोगों को कहा कि जैसे ही बाहर से कोई मजदूर आए उसकी सूचना हमें तत्काल दें,जिससे उसका इलाज हो सके। खुद भी बचें अन्य को भी बचाएं। मौके पर- सुदामा चौबे,बलराम चौबे, श्यामनारायण साह, दिलदार अंसारी,सत्यनारायण पासवान,संतोष चौबे,बिपुल चौबे,बैभव चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।