कोरोना की रणनीति के लिए पीएम मोदी आज फिर मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात
1 min read
कोरोना की रणनीति के लिए पीएम मोदी आज फिर मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात
NEWS TODAY – कोरोना संकट के बीच इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगेl इस बैठक में तीन मई के बाद लॉकडाउन के भविष्य को लेकर मंथन होगाl
इससे पहले जब 11 अप्रैल को बैठक हुई थी तब सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों ने सर्वसम्मति से पीएम से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की थी और प्रधानमंत्री ने तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया था. हालांकि दूसरे चरण में कई तरह की छूट देने की घोषणा की गई थी लेकिन ज्यादातर राज्य सरकारों और जिला प्रशासनों ने सख्ती बनाए रखने की ही रणनीति को अपनाया.
27 अप्रैल को होने वाली बैठक से पहले अबतक प्रधानमंत्री ने 20 मार्च, 2 अप्रैल और 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी. इस बार की बैठक में देश में अबतक की स्थितियों की समीक्षा की जाएगी और कोरोना से लड़ाई को लेकर अगले कुछ हफ्तों की रणनीति पर चर्चा होगीl