कोरोना अपडेट: बंगाल में 16 मई से संपूर्ण लॉकडाउन, बिहार में भी सख्ती बढ़ाई गई…..
1 min read
कोरोना अपडेट: बंगाल में 16 मई से संपूर्ण लॉकडाउन, बिहार में भी सख्ती बढ़ाई गई…..
NEWSTODAYJ_कोरोना अपडेट:देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए ज्यादातर राज्यों ने अपने यहां सख्ती की है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जहां पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है, वहीं बिहार (Bihar) सरकार ने राज्य में लगाई गई पाबंदी को 25 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. राज्यों की ओर से लगाए गए लॉकडाउन का असर भी अब दिखने लगा है. कोरोना के गिरते आंकड़े बता रहे हैं कि राज्यों की पाबंदी ने कोरोना की दूसरी लहर पर लगाम कसनी शुरू कर दी है.
पश्चिम बंगाल में रविवार यानी 16 मई से 15 दिनों का लॉकडाउन लगने जा रहा है. 16 से 30 मई तक लगने जा रहे इस लॉकडाउन का ऐलान राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय ने शनिवार को किया. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़त दर्ज की गई थी. ऐसे में उसके बाद से सख्त पाबंदियों की अटकलें लगने लगी थीं.
वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने भी 28 जिलों में लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है. हालांकि इस दौरान दुकान खोलने की इजाजत दे दी गई है. पहले इन जिलों में 15 मई को लॉकडाउन खत्म होने वाला था. कुछ ऐसा ही निर्णय बिहार सरकार ने भी ले लिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य में 25 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र ने पहले ही लॉकडाउन जैसी पाबंदियां जून तक जारी रखने की घोषणा कर दी है.