कोरोना अपडेट – धनबाद के जामाडोबा टाटा स्टील झरिया डिविजन के एक अधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव- अधिकारियों में मची हडकंप
1 min read
कोरोना अपडेट – धनबाद के जामाडोबा टाटा स्टील झरिया डिविजन के एक अधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव- अधिकारियों में मची हडकंप
NEWSTODAYJधनबाद – धनबाद के जामाडोबा टाटा स्टील झरिया डिविजन में भी कोरोना ने दस्तक दे दी हैl खबर के अनुसार जामाडोबा टाटा स्टील झरिया डिविजन के एक अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसी के साथ शुक्रवार को एक और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद धनबाद जिले में कोरोना सक्रिय केसों की संख्या 16 हो गई है। वहीं, कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 130 पहुंच गई है। इसमें से 110 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। जबकि अन्य का इलाज राज्य से बाहर चल रहा है।
ये भी पढ़े….
संदिग्ध परिस्थिति में पुल के नीचे से शव बरामद , पोस्टमार्टम के लिए भेजा…
वहीँ संक्रमण की सूचना के बाद कोलियरी में हड़कंप मच गया। आपको बतादें कि कोरोनावायरस के पाए जाने के बाद कोलियरी को बंद कराया गया है। बताया जाता है कि अधिकारी की तबीयत पिछले दिनों से खराब थी। इसके बाद उन्हें टाटा के टीएमएच अस्पताल में ले जाया गया। जांच के बाद वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीँ इधर इसकी सूचना के बाद से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सुचना के बाद से संक्रमित अधिकारी के संपर्क में आने वाले लोगों का सर्वे शुरू किया जाएगा साथ ही फिलहाल कोलियरी क्षेत्र में संपर्क लोगों की तलाश जारी कर दी गई है। अधिकारी के संपर्क में कितने लोग आए थे, इसके लिए स्थानीय स्तर पर लोगों से अपील की जा रही है, वह आकर टाटा प्रबंधन या सिविल सर्जन धनबाद को सूचना दें।दूसरी ओर, इस सूचना के बाद टू पिट कोलियरी को बंद कर दिया गया है और सेनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़े…
मिली जानकारी के अनुसार डिगबाडीह 12 नंबर कॉलोनी में रहने वाले टाटा स्टील के अधिकारी की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पहले जामाडोबा अस्पताल में दिखाया गया, जहां से उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया। सूचना है कि इसके एक दिन पहले वे जोड़ापोखर स्थित मार्केट में मछली खरीदने भी गए थे और काम पर भी जा रहे थे। उन्हें अचानक सर्दी, खांसी और तेज बुखार की शिकायत हुई, जिसके बाद जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।