कोरोना अपडेट: कोरोना मामलों में आई कमी,3.26 लाख कोरोना मामले आए सामने,3883 की हुई मौत…..
1 min read
कोरोना अपडेट: कोरोना मामलों में आई कमी,3.26 लाख कोरोना मामले आए सामने,3883 की हुई मौत…..
NEWSTODAYJ_कोरोना अपडेट:राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के कुल 3,26,332 केस दर्ज किए गए। इस दौरान 3,883 लोगों की मौत हुई। गुरुवार को देश में कुल 3,43,122 मामले सामने आए थे जबकि 3994 मरीजों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें…..
कोरोना अपडेट: कई राज्यों में टीकाकरण रुका ,केंद्र ने कहा वैक्सीन की कोई कमी नहीं
हालांकि पिछले सात दिन के आंकड़े बता रहे हैं कि रोजाना के मामलों में कमी आई है। शनिवार को जहां 3.91 लाख केस दर्ज किए गए थे वहीं गुरुवार को 3.43 लाख केस दर्ज किए गए थे। लेकिन रोजाना हो रही मौतों की संख्या उच्च दर पर बनी हुई है। सात दिन का औसत रोजाना करीब 4 हजार मौतों का है