कोरोना अपडेट:महामारी में 594 डॉक्टरों की मौत;1,27,510 नए मामले आए कोरोना के…..
1 min read
कोरोना अपडेट:महामारी में 594 डॉक्टरों की मौत;1,27,510 नए मामले आए कोरोना के…..
NEWSTODAYJ_कोरोना अपडेट:इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मंगलवार को कहा कि देश में अब तक कोरोनोवायरस संक्रमण की दूसरी लहर में कम से कम 594 डॉक्टरों की मौत हो गई है, जिसमें 107 मौतें केवल दिल्ली में हुई हैं.
IMA के स्टेट-वाइज आंकड़े बताते हैं कि कोविड-19 की दूसरी लहर में मरने वाले ज्यादातक दिल्ली, बिहार या उत्तर प्रदेश के डॉक्टर थे. दूसरी लहर में मरने वाले डॉक्टरों में इन तीनों राज्यों की हिस्सेदारी करीब 45 फीसदी है. वहीं IMA के आंकड़ो के हिसाब से पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से कोविड -19 से लड़ते हुए लगभग 1,300 डॉक्टरों की मौत हो गई है.
Railway news:रेलकर्मियों को कोरोना वारियर्स घोषित करे सरकार- डी के पांडेय
जिसमें सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत दिल्ली में हुई है. दिल्ली के बाद बिहार में 96 डॉक्टरों की मौक के साथ बिहार दूसरे स्थान पर है और तीसरे स्थान पर है उत्तर प्रदेश. यूपी में दूसरी लहर के शुरुआत से अबतक 67 डॉक्टरों की मौत हो चुके है.
आंध्र प्रदेश ने खोए 32 डॉक्टर
वहीं आंध्र प्रदेश में 32, असम में 8, जम्मू- कश्मीर में 3, झारखंड में 39, महाराष्ट्र में 17, ओडिशा में 22, तेलंगाना में 32, और पश्चिम बंगाल में 25 डॉक्टरों की मौत हुई है. वहीं दूसरी तरफ देश में कोरोना के मामले भी घटते जा रहे हैं. 28 अप्रैल से 4 मई के बीच देश में 531 ऐसे जिले थे जहां प्रतिदिन 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे थे. ऐसे जिले अब 295 रह गए हैं. संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बाद कुछ राज्यों में पाबंदियों में ढील देनी शुरू की है.
24 घंटे में देश में कोरोना के 1,27,510 नए मामले
मंगलवार को जारी आंकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,27,510 नए मामले सामने आएं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में 54 दिन बाद सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं संक्रमण के कारण 2,795 लोगों की मौत हुई. आकड़ों की माने को सोमवार इस वायरस की चपेट से 2,55,287 आजाद भी हुए हैं और इसके साथ ही देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 18,95,520 हो चुकी है.