कोरोना अपडेट:कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का कहर, बिहार में 76 लोगों की मौत….
1 min read
कोरोना अपडेट:कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का कहर, बिहार में 76 लोगों की मौत….
NEWSTODAYJ_महामारी:कोरोना वायरस के बाद ब्लैक फंगस महामारी अब कहर बरपा रही है। बिहार में ब्लैक फंगस संक्रमण से रविवार तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस रोग से ग्रसित 333 मरीज इलाजरत हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें…Dhanbad news:धनबाद जिला युवा कांग्रेस के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष का स्वागत
विभाग के मुताबिक, बिहार में ब्लैक फंगस (काला कवक) के अब तक 562 मामले सामने आए हैं जिनमें से आठ मामले पिछले 24 घंटे के भीतर सामने आए हैं। राज्य में ब्लैक फंगस से पीड़ित 153 मरीज अब तक ठीक हुए, जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए चार मरीज भी शामिल हैं। इससे पीड़ित 76 मरीज की अब तक मौत हो चुकी है जिनमें पिछले 24 घंटों के दौरान तीन मरीजों की मौत हुई है।