कोरोनावायरस से लड़ने के लिए बढ़िया सुझाव देने वालों को मिलेगा 1 लाख का इनाम
1 min read
कोरोनावायरस से लड़ने के लिए बढ़िया सुझाव देने वालों को मिलेगा 1 लाख का इनाम
NEWS TODAY- PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कोरोनावायरस से लड़ने का सुझाव मांगा है. बढ़िया सुझाव देने वाले को 1 लाख रूपये का इनाम मिलेगाl बताते चले कि भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 125 हो गया है. जिनमें से 2 पीड़ितों की मौत हो चुकी है और 13 लोग अब संक्रमण के खतरे से बाहर हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए 11 से ज्यादा राज्य सरकारों ने कुछ समय के लिए प्रदेश में स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला किया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में मॉल, क्लब, डिस्को, स्वीमिंग पूल 31 मार्च तक के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं. कोरोना वायरस की महामारी के बीच रूस ने अपनी सीमाओं को सील कर दिया है. नौसेना और वायु सेना की मदद से जैसलमेर, हैदराबाद, कोलकाता, गोरखपुर, चेन्नई, सूरत, झांसी, जोधपुर और अन्य स्थानों पर क्वारंटाइन सुविधाएं रखी गई है.
ये भी पढ़े-चीफ जस्टिस रहे रंजन गोगोई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए किया नामित
महाराष्ट्र में BMC ने सभी गैर-आवश्यक सेवा प्रदान करने वाले दफ्तर में केवल 50% स्टाफ रखने के आदेश दिए हैं. आदेश का पालन ने मानने वालों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. जवाहर नवोदय विद्यालय ने 21 मार्च से 25 मई तक गर्मी की एडवांस छुट्टियों की घोषणा की है.
मुंबई मुख्यालय के सभी कर्मचारियों को कल से घर से काम करने का विकल्प दिया गया है. जो लोग कार्यालय आना चाहते हैं वे आ सकते हैं. कतर, यूएई, ओमान कुवैत यात्रा करने वाले यात्रियों को 14 दिन के कंपलसरी क्वारंटाइन पीरियड गुजरना होगा. यह नियम 18 मार्च रात 12:00 बजे से लागू होगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यूरोपीय संघ, तुर्की और ब्रिटेन से भारत के लिए विमान सेवा बंद करने का फैसला किया है. यूरोपीय संघ, तुर्की और यूनाइटेड किंगडम के यात्रियों को 18 मार्च 2020 से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.