कोरोनावायरस को मात देने अमेरिकी टास्क फ़ोर्स में भारतीय मूल की अमेरिकी सीमा वर्मा संभालेगी कमान
1 min read
कोरोनावायरस को मात देने अमेरिकी टास्क फ़ोर्स में भारतीय मूल की अमेरिकी सीमा वर्मा संभालेगी कमान
NEWS TODAY- अमेरिका में कोरोनावायरस के अटैक होते ही सभी हरकत में आ गएl अब तक अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 90 लोग इससे संक्रमित हैंl भारतीय-अमेरिकी सीमा वर्मा को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स में अहम जिम्मेदारी दी है. ये टास्क फोर्स जानलेवा कोरोना वायरस का तोड़ निकालने की कोशिश करेगीl
चीन से निकलकर दुनिया भर लोगों को अपना शिकार बनाने वाले इस कोरोना वायरस से निपटने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 30 जनवरी को टास्क फोर्स का गठन किया था. टास्क फोर्स को सेक्रेटरी ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विस एलेक्स अजार लीड कर रहे हैंl
अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए बताया कि सेंटर फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकैड सर्विसेज की एडमिनिस्ट्रेटर सीमा वर्मा और सेक्रेटरी फॉर दि डिपार्टमेंट ऑफ वेटरन्स अफेयर्स रॉबर्ट विल्की को टास्क फोर्स में शामिल किया गया है. ट्वीट में उन्होंने आगे बताया कि व्हाइट हाउस टास्क फोर्स अमेरिकी लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रहा हैl
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए, सीमा वर्मा ने कहा कि कोरोनो वायरस के संभावित प्रसार को रोकने के लिए अब हेल्थकेयर फैसेलिटीज को अपने प्रयास दोगुने करने होंगे. ताकि मरीजों को किसी भी तरह के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके और वायरस के प्रभाव को कम किया जा सके. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति को उन्हें टास्क फोर्स में शामिल किए जाने पर धन्यवाद दियाl