कोरोनावायरस का असर अब एयरलाइंस पर-Lufthansa एयरलाइंस ने रद्द की 23,000 उड़ा
1 min read
कोरोनावायरस का असर अब एयरलाइंस पर-Lufthansa एयरलाइंस ने रद्द की 23,000 उड़ा
NEWS TODAY – कोरोनावायरस का असर अब एयरलाइंस पर भी देखने को मिल रहा हैl जर्मन एयरलाइंस Lufthansa ने डिमांड में भारी कमी आने के बाद ग्रुप की 23,000 उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया हैl इस फैसले के तहत 29 मार्च से 24 अप्रैल तक की कई शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग हॉल सर्विसेज रद्द की गई हैं. पिछले सप्ताह ग्रुप ने कहा था कि वह अपनी क्षमता को आने वाले दिनों में 50 प्रतिशत तक कम कर सकता है और अब Lufthansa मई तक अपने 14 A380 विमानों की फ्लीट को ग्राउंड कर रहा है.
बयान में कहा गया, “फ्लाइट कैंसिलेशन बुकिंग सिस्टम में लागू किया जाएगा और प्रभावित यात्रियों को बदलाव और बुकिंग के विकल्पों के बारे में सूचित किया जाएगा. Lufthansa ग्रुप में सभी यात्री एयरलाइंस के लिए, कुल 23,000 उड़ानें रद्द होंगी. आने वाले हफ्तों में और उड़ानें रद्द होने की उम्मीद है.” मालूम हो कि कोरोना के कहर के चलते एयर इंडिया ने भी रोम, मिलान और सियोल की उड़ानें अस्थाई रूप से रद्द कर दी हैंl
Lufthansa एयरलाइंस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, “कोरोनावायरस के कहर के कारण बनने वाली असाधारण परिस्थितियों के चलते, Lufthansa 29 मार्च से 24 अप्रैल की अवधि तक अपनी यात्री एयरलाइंस (Airlines) की उड़ानों में कमी कर रहा हैl