
कोयला लदी ट्रक हाईवे ने की लापरवाही स्विफ्ट कार हुआ अनबैलेंस साइकिल सवार हुआ घायल…
NEWSTODAYJ:भुली:बसुरिया ओपी क्षेत्र के धार जोड़ी मोर बाईपास रोड में कोयला लदी ट्रक हाईवे ने स्विफ्ट कार को चकमा देने से कार अनबैलेंस होकर दूसरे तरफ से आ रहे हैं नगड़ी बस्ती के 35 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर बाबूराम महतो अपने साइकिल से काम कर लौट रहे थे उसी क्रम में कार की चपेट में आने से घायल हो गया और कार पास के झाड़ी में
यह भी पढ़े।
12 कोरोना संक्रमित मरीज फिर से धनबाद में मिलने की उपायुक्त ने की पुष्टि
घुसकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया कार के ड्राइवर ने घायल लेबर को ऑटो में बैठाकर नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जिनका हालत अभी चिंताजनक है मौके पर ईस्ट बसुरिया ओपीके पुलिस पहुंचकर कर रही है छानबीन बाइट मनोहर महतो स्थानीय