कोयला लदा हाइवा पलटा, बाल-बाल बचे लोग। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
धनबाद।
कोयला लदा हाइवा पलटा, बाल-बाल बचे लोग। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
झरिया। झरिया के आरएसपी कॉलेज के समीप आज राजापुर प्रोजेक्ट से कोयला लदा हाइवा संख्या.WB 39 A 2050) बीएनआर रेलवे साईंडिंग की ओर जाने के क्रम मे कतरास मोड़ से पहले मां दुखहरणी मंदिर के पास अनिंत्रित होकर पलट गया।
हाइवा पलटने के बाद मौके से हाइवा के ट्राइवर एवं खलासी फरार हो गये।
बताते चलें कि इस घटना में कई लोग जो सड़क पर चल रहे थे बाल बाल बच गये।