कोयला मंत्री सह रेल मंत्री पीयूष गोयल का आगमन से पहले पुतला दहन जाने क्या है मामला
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,,,,,,9386192053,,,,
(धनबाद)
कोयला मंत्री सह रेल मंत्री पीयूष गोयल का आगमन से पहले पुतला दहन जाने क्या है मामला,,,,,
धनबाद । 22 सितंबर को धनबाद में कोयला मंत्री सह रेल मंत्री पीयूष गोयल का आगमन हो रहा है। जिनका विरोध धनबाद के कांग्रेसी काला झंडा दिखाकर करेंगे।
यह बातें रणधीर वर्मा चौक पर पीयूष गोयल का पुतला जलाकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने कही।
रेलमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कांग्रेसी चौक पंहुचे थे और उनका पुतला फूंका। रणविजय सिंह ने कहा कि बीसीसीएल के पास पर्याप्त कोयला है लेकिन धनबाद डीसी लाइन बंद हो जाने से कोयला विद्युत विभागों तक नही पंहुच पा रहा है….
जिससे आज धनबाद बिजली संकट से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर डीसी लाइन को चालू कराया जाएगा और सड़क से सदन तक आंदोलन किया जाएगा।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के ख़बरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaaap 9386192053