कोयला टपा रहे दो हाइवा को किया जब्त। पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
धनबाद।
कोयला टपा रहे दो हाइवा को किया जब्त। पढ़ें पूरी खबर…….
धनबाद। ईसीएल मुगमा क्षेत्र की कापासारा आउटसोर्सिग से कोयला टपाते दो हाइवा को जब्त किया गया है। वहीं दोनों हाइवा के चालकों को भी गिरफ्तार भी किया गया है। बताते चलें कि रविवार को ईसीएल सुरक्षा निरीक्षक मनोज लंगाड़े, श्रवण झा व सीआइएसएफ निरीक्षक सोनिक लोहान ने यह कार्रवाई की। कार्रवाई में चालकों के पास ढुलाई से संबंधित चालान नहीं था। पकड़े गए दोनों चालक राजेश यादव व विनोद यादव बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कापासारा आउटसोर्सिग से रविवार को हाइवा (जेएच 10 एवाई 0905) व हाइवा (जेएच 10 एटी 3812) कोयला लोड कर सेंट्रलपुल रेलवे साइडिग के लिए निकला। जैसे ही हाइवा कोयला लेकर कापासारा से निकले। ईसीएल के सुरक्षा निरीक्षक मनोज लंगाड़े, श्रवण झा, सीआइएसएफ सानिक लोहान ने चालकों से चालान मांगा। हाइवा (जेएच 10 एटी 3812) का चालक हाइवा लेकर भागने लगा। सुरक्षा पदाधिकारियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और दोनों हाइवा को जब्त कर मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय ले आए। इसकी सूचना निरसा पुलिस को दी गई है।