कोयला उठाव को लेकर एसडीओ राज माहेश्वरम के साथ कोल वेवसाइयो की बैठक
1 min read
(धनबाद)
कोयला उठाव को लेकर एसडीओ राज माहेश्वरम के साथ कोल वेवसाइयो की बैठक…!
धनबाद। विधायक ढुलू महतो के प्रभाव वाले क्षेत्र बाघमारा में बीसीसीएल एरिया एक से पांच में बंद कोयले के उठाव के संदर्भ में हार्डकोक व्यवसायी प्रतिनिधियो के साथ एसडीओ राज माहेश्वरम अपने कार्यालय में बैठक की। आज की बैठक बे नतीजा रही। विगत दिनों हुए त्रिपक्षीय वार्ता में लिए गए निर्णयों पर हार्डकोक व्यवसायियो ने असहमति व्यक्त करते हुए हाई पावर कमिटी के रिपोर्ट को लागू करने पर जोर दिया।प्रतिनिधि मंडल से जनक सिंह ने कहा कि कोयला उठाव को लेकर बैठक में संतोषजनक निर्णय नहीं हो पाया है अब इस मसले को लेकर उपायुक्त के समक्ष जायेंगे। हाई पावर कमिटी की रिपोर्ट को इम्प्लीमेंट करने की मांग की जायेगी। उपायुक्त द्वारा लिए जाने वाले निर्णय के आधार पर आगे कदम उठाया जाएगा। एसडीओ ने कहा कि पिछले दिनों मजदुर के प्रतिनिधियों के साथ , विधायक ढुलू महतो , बीसीसीएल के अधिकारियो के बीच जिन बातों पर समझौता हुआ उसपर हार्डकोक व्यवसायियो ने असहमति जाहिर की है।
गौरतलब है कि विगत आठ महीने से कोलियरी एक से पांच में कोयला उठाव का कार्य बंद है। कोयला उठाव प्रति टन 650 ऱु से बढ़ाकर 1250 ऱु की मांग को रंगदारी ठहराते हुए व्यवसायियो ने कोयला उठाने से इंकार किया। इस मसले पर आज आठ महीने बीत जाने के बाद भी कुछ सामने नहीं आया हालांकि बेरोजगार बैठे मजदूरो ने विगत दिनों त्रिपक्षीय वार्ता में इस बात पर हामी जरूर भरी है कि पुराना दर 650 ऱु प्रति टन के हिसाब से कोयले का उठाव करने के लिए तैयार है। मजदूरो के इस निर्णय के बाद भी हार्डकोक व्यवसायी अपनी जगह पर अडिग है और हाई पावर कमिटी के रिपोर्ट को इम्प्लीमेंट करने की मांग कर रहे है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM