कोयलांचल सहित धनबाद में भी लोगों ने नए साल को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते नजर आए
1 min read
धनबाद !
कोयलांचल सहित धनबाद में भी लोगों ने नए साल को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते नजर आए…….!
न्यूज टुडे झारखंड डेस्क !
धनबाद:-पूरे कोयलांचल सहित धनबाद में भी लोगों ने नए साल को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते नजर आए जी हां मैं आपको बता दूं नए साल के इस मौके पर नए साल का स्वागत लोगों ने धूमधाम से किया। होटलों व रेस्तरां में डीजे की हाईपिच साउंड, डांस फ्लोर पर कपल्स और युवाओं के थिरकन के साथ घड़ी में 12 बजते ही लोगों ने पूरे जोश, उमंग, उत्साह व नई उम्मीदों के साथ……….!
शानदार तरीके से नव वर्ष 2019 का स्वागत किया। हर किसी ने हैप्पी न्यू ईयर व नव वर्ष मंगलमय की शुभकामनाओं के साथ एक दूसरे को बधाई दी। फोन व मोबाइल घनघनाने लगे। युवकों की टोलियां सड़कों पर आकर डांस करने लगीं। लोगों ने एक दूसरे को गले मिल नए साल की बधाई दी। बड़ों और बच्चों ने जमकर मस्ती की।
नए साल के स्वागत के लिए तैयार होटल व रेस्टोरेंट में लोगों ने जमकर जश्न मनाया। होटलों में पहले से ही कार्यक्रम की तैयारी की गई। रात के 12 बजते ही हर कोई एक दूसरे को नववर्ष की बधाई देने में जुट गया। सड़कों पर युवाओं की टोली नाचती गाती दिखाई दी। हर तरफ नए साल के आगमन में जश्न का माहौल दिखाई दिया।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं…..!
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देशवासियों समेत पूरी दुनिया को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने बधाई संदेश में देशवासियों से 2019 को ‘‘समृद्धि और खुशहाली’’ भरा साल बनाने का आह्वान किया है।
सड़कों पर पुलिस दिखी सतर्क…….!
नए साल के जश्न के लिए पुलिस सतर्क दिखाई दी। लोगों के जश्न में कोई भंग ने पड़े इसके लिए पुलिस ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए। सोमवार शाम चौक चौराहों पर पुलिस तैनात कर दी गई। जगह जगह नाके लगाकर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की और उन पर पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान कई लोग शार्टकट से गाड़ियां लेकर निकलते दिखे। रात 12 बजे के बाद पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट, पब व बार चेक किए और शराब न परोसने के लिए ताकीद किया।