कोयलांचल में बिजली, पानी, ट्रैफिक और गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
धनबाद।
कोयलांचल में बिजली, पानी, ट्रैफिक और गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
धनबाद। धनबाद में गिरती कानून व्यवस्था बिजली की समस्या और सड़कों पर ट्रैफिक से निजात दिलाने की मांग को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तरफ से शनिवार को जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया गया।
सैकड़ों की संख्या में शामिल कांग्रेसियों ने रणधीर वर्मा चौक से जुलूस निकालकर जिला समाहरणालय तक मार्च किया और डीसी को ज्ञापन देकर बिजली पानी सड़क यातायात समय गिरती विधि व्यवस्था की समस्या से निजात दिलाने की मांग की ।
जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने कहा कि बार बार निवेदन करने के बाद भी धनबाद की बिजली व्यवस्था दिन-ब-दिन चरमराती जा रही है। धनबाद में 2 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए घंटों का समय लग जा रहा है वही कानून व्यवस्था इतनी चरमरा गई है कि दिनदहाड़े छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाता है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है।
कोई अपराधी डिटेक्ट नहीं होता है ना ही कोई जेल जाता है। इन तमाम समस्याओं से अगर धनबाद वासियों को निजात जल्द नहीं दिलाया गया तो कॉन्ग्रेस और भी जोरदार तरीके से आंदोलन करेगी।