कोडरमा सीट विजय को लेकर बाबूलाल मरांडी ने मां दुर्गा के दरबार में माथा टेका, सोमवार को करेंगे नामांकन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर….
1 min read
गिरिडीह।
कोडरमा सीट विजय को लेकर बाबूलाल मरांडी ने मां दुर्गा के दरबार में माथा टेका, सोमवार को करेंगे नामांकन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर….
सरिया(गिरिडीह)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्र एवं झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सोमवार 15 अप्रैल को 11 बजे दिन में कोडरमा लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में गिरिडीह में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
वहीं बताते चलें कि उनके नामांकन में झाविमो के कार्यकर्ताओं के बड़ी संख्या में गिरिडीह में जुटने के कयास लगाये जा रहे हैं।
वहीं धनबाद के झाविमो मीडिया प्रभारी कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने बताया कि धनबाद से सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता श्री मरांडी के नामांकन में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।
बताते चलें कि इससे पहले आज रविवार को बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह के झारखंड धाम एवं सरिया के ठाकुरबाडी टोला स्थित चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में मां दुर्गा के सामने माथा टेका तथा अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा।
इस दौरान मंदिर में पूर्व से ही कोडरमा सांसद रविंद्र कुमार राय मां दुर्गा की आराधना में लगे हुए थे। वहीं इस मौके पर मां दुर्गा की आरती का समापन होने के बाद कोडरमा के वर्तमान सांसद डॉ रविंद्र कुमार राय एवम कोडरमा से ही पूर्व सांसद सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी एक दूसरे से गुफ्तगू करते हुए नजर आए। मिलन के पूर्व बाबूलाल मरांडी लगभग 15 से 20 मिनट देवी दुर्गा जी की आरती में हाथ जोड़ कर भाग लिए ।
वही इसके पूर्व बाबूलाल मरांडी का स्वागत उनके कार्यकर्ताओं ने सरिया राजधनवार मुख्य मार्ग के हनुमान मंदिर के समीप माला पहनाकर किया । स्वागत करनेवालों में -झाविमो नेता रजनी कौर, मोहम्मद इकबाल ,बाल गोविंद मंडल, प्रकाश मंडल, ताजुद्दीन अंसारी, मोहम्मद जसीम उद्दीन समेत दर्जनों समर्थकों ने माला के साथ बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया।