कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय के पहल पर अभया सुन्दरी स्कूल कैंपस में पौधा रोपन किया गया। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
धनबाद।
कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय के पहल पर अभया सुन्दरी स्कूल कैंपस में पौधा रोपन किया गया। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
धनबाद। आज सोमवार 29 जुलाई को झाविमो के कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय के पहल पर हिरापुर स्थित अभया सुन्दरी स्कूल कैंपस में पौधा रोपन किया गया. पौधा रोपण में स्कूल प्रिंसिपल एवं बच्चों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया. साथ ही बच्चों ने वादा किया कि इन पौधों की देखरेख हमारी जिम्मेदारी है. अवासीय विधयालय के प्रिंसिपल श्री आरीफ़ सर एवं जयंती घोष ने भी पौधा रोपन किया। उक्त मौके पर बीती बीरेन्द्र हान्सदा, अजय सिन्हा, शिवाजी गुप्ता, उमेश, गोपाल जी, अभिजीत आदि मौजूद थे।