कैंडल जलाकर सूरत में मरनेवाले छात्रों को दी श्रद्धांजलि। पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
धनबाद।
कैंडल जलाकर सूरत में मरनेवाले छात्रों को दी श्रद्धांजलि। पढ़ें पूरी खबर……
धनबाद। रविवार शाम को स्थानीय रणधीर वर्मा चौक पर सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में लगी आग में 23 छात्रों के असामयिक हुई मौत को लेकर हिरापुर के समाजिक व्यक्तियों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। बताते चलें कि इस मौके पर लोगों ने हाथों में मोमबत्ती जलाकर मृतक आत्माओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया।
इस कर्यक्रम का नेतृत्व कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने किया।
वहीं श्रद्धांजलि देनेवालों में प्रमुख रूप से बंटी राय, उमेश, कन्हैया जी, सैकत दा, सिवाजी, फ़िरोज़, भीम, सुधा, झुमा, भाव्या, राधिका, आकर्श, राहुल शान्विका आदि शामिल थे।