केरल में निपाह वायरस का मामला आया सामने, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुलाई आपात बैठक। पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
नई दिल्ली।
केरल में निपाह वायरस का मामला आया सामने, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुलाई आपात बैठक। पढ़ें पूरी खबर…….
नई दिल्ली। केरल में एक बार फिर दिमागी बुखार यानि निपाह संक्रमण का मामला सामने आया है। केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने निपाह वायरस मामले की पुष्टि की है। केरल में निपाह वायरस का मामला सामने आने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की प्रतिक्रिया आई है।
उन्होंने केरल के स्वास्थ्य मंत्री को केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने केरल में निपाह वायरस के नए मामले पर कहा, ‘हम वायरस के परीक्षण की मदद के लिए वन्यजीव विभाग के संपर्क में हैं। मुझे नहीं लगता कि घबराने की कोई जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘आज सुबह मैंने स्वास्थ्य सचिव सहित सभी अधिकारियों के साथ अपने आवास पर बैठक बुलाई है। कल ही हमने छह अधिकारियों की एक टीम को केरल भेजा था।
मोदी कैबिनेट में शामिल डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के रूप में कार्यभार किया। वर्ल्ड साइक्लिंग डे पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए डॉ. हर्षवर्धनअपने सरकारी आवास से निर्माण भवन स्थित अपने दफ्तर तक साइकिल चलाकर गए।