केजरीवाल ने सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण दिया
1 min read
केजरीवाल ने सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण दिया
NEWSTODAY:आम आदमी पार्टी ने चुनाव में जीत हासिल कि हैं और अरविंद केजरीवाल फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के शपथ लेंगे l शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल की तरफ से शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा गया है. अरविंद केजरीवाल शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सभी स्कूलों के शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है. शिक्षा निदेशालय की तरफ से सर्कुलर जारी सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, हैप्पीनेस कोऑर्डिनेटर्स और शिक्षा अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. सर्कुलर पर ओएसडी रविंद्र कुमार के हस्ताक्षर हैं, जिसमें सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को रामलीला मैदान में शामिल होने वाले 20 टीचर्स की सूची तैयार करने को कहा गया है.
ये भी पढ़े-JMM की छात्र विंग के विस्तारीकरण को लेकर झारखण्ड छात्र मोर्चा की हुई बैठक
इस पर बीजेपी और कांग्रेस ने आप पर हमला बोला है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी जो मुफ्त योजनाओं की घोषणा से चुनाव जीती है, उनके पास विधायक बहुत हैं, लेकिन पब्लिक सपॉर्ट नहीं है. शपथ ग्रहण में लोगों के भाग न लेने के भय से, इसने 30 हजार शिक्षकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा है.’
इसी तरह कांग्रेस ने भी इसे लेकर आप की खिंचाई की है. पार्टी के प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने ट्वीट किया, ‘सरकारी आदेश में सरकारी स्कूल के टीचर्स से केजरीवाल के शपथ ग्रहण में शामिल होने कहा गया है. यह साफ है कि शपथ ग्रहण में भीड़ जुटाने के लिए शक्ति का दुरुपयोग हो रहा है.’