केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स में रोमांचक मुकाबला आज रात 8 बजे से। पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
कोलकाता।
केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स में रोमांचक मुकाबला आज रात 8 बजे से। पढ़ें पूरी खबर…..
कोलकाता । आईपीएल क्रिकेट में शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और दिल्ली कैपिटल्स में रोमांचक मुकाबला होना तय है। इस मैच में केकेआर की टीम को अपने घरेलू मैदान का लाभ मिलेगा।
दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर की टीम इस मैच में चोटिल तेज गेंदबाज एनरिच नोरत्जे की जगह आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैट केली को उतारेगी।
केकेआर को इस सत्र में अपनी पहली हार दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली थी ऐसे में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उतर रही का मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा। दिल्ली के पास पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज हैं।
केकेआर की तरफ से अभी तक आंद्रे रसेल ने शानदार बल्लेबाजी की है और अब देखना होगा की कैगिसो रबाडा सहित दिल्ली के अन्य गेंदबाज उनको कैसे रोकते हैं। रसेल के अलावा केकेआर के पास रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज भी हैं।
गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनर सुनील नारायण पीयूष चावला, कुलदीप यादव और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे गेंदबाज हैं।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उसके पास अमित मिश्रा ओर संदीप लामिचाने जैसे स्पिनर हैं जो किसी भी बल्लेबाज को अपनी फिरकी के जाल में फंसा सकते हैं।