
केंद्र सरकार के खिलाफ इसीआरकेयू ने काला दिवस मनाया ….
NEWSTODAYJ गोमो- ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के आह्वान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के समर्थन में गार्ड कौंसिल स्टेशन मास्टर एसोसिएशन रिटार्यड पेंशनर एसोसिएशन ने सोमवार की शाम स्थानीय शाखा से जुलुश निकालकर रेलवे मैदान में एक सभा का आयोजन कर बारी बारी से वक्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बिरोध जतायाl एसी/एसटी के जोनल अध्यक्ष बबम राम ने आपने संबोधित में कहा कि वर्तवान सरकार श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ काम कर रही है।सरकार कर्मियों को फायदा के जगह नुकसान पहुंचाने के जुगत में है।बबन राम के द्वारा कोरोना संक्रमित बीमारी पर एक कविता प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।उक्त कविता को रेलवे में भी खूब प्रसंसा हो रही है।
वंही यूनियन के शाखा सचिव बीके झा ने पत्रकारों को बताया कि फेडरेशन के आह्वान पर आज सरकार के खिलाफ बिरोध कर अपनी 11 सूत्री मांग करते हुए कहा को सरकार महंगाई भत्ता और महंगाई राशि का का पूर्व की नियमों के अनुसार नियमित भुगतान तय करे। एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करें।श्रम नियमों में संशोधन के नाम पर मजदूर हितों की अनदेखी बन्द करो।
ये भी पढ़े….
स्टेशन मास्टर को 5400 ग्रेड पे में पदोन्नति दो शंटमैन के बेहतर पदोन्नति विकल्प तैयार करो तथा लॉकडाउन तथा कोरोना अवधि में कार्यरत कर्मचारियों को विशेष प्रोत्साहन राशि तथा जोखिम के अनुसार 50 लाख की विमा राशि स्वीकृत किया जाय के अलावा अन्य मांग रखीl मौके पर बीके झा,एसके प्रसाद, नंदलाल कुम्हार,पीके सिन्हा,जेपी सिंह,रूपेश कुमार,एके भगत,प्रेम कुमार,बबन राम,विजय कुमार,एचएन पांडेय,दिलशाद,आरडी मिश्रा सहित कई लोग मौजुद थे।