
केंदुआ में हुई नृशंस हत्या-बिना सर और हाथ वाले शव के खदान में मिलने से इलाके में दहशत
NEWSTODAYJ – कोयला खदान में एक खौफनाक तरीके से हत्या को अंजाम दिया गयाl बताते चले कि करीब दो सौ मीटर गहरे खदान में हत्यारों ने मृतक का सर और दोनों हाथ काटकर अपने साथ ले गए। बाकी का धड़ उसी कोयले की खदान में छोड़ गए। सुबह जब मजदूर कोयला उत्खनन करने उतरे और बिना सर हाथ वाले शव को देखा तब जाकर इस घटना के बारे में जानकारी हुईl जिसके बाद खदान में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना तत्काल बीसीसीएल प्रबंधन और स्थानीय पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस की दल बल ने किसी तरह शव को कोयले की खदान से बाहर निकलवाया। उस मृत युवक का बाइक भी खदान के सामने ही पड़ी मिली। कपड़े से मृत युवक की पहचान हुई। मृतक केंदुआडीह हिंदी भवन का रहने वाला शंकर पासवान बताया जाता है। उसके परिजनों ने बताया कि बीते रविवार से ही युवक घर से लापता था। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। मृतक के परिजन राकेश पासवान ने कहा कि मृतक शंकर की हत्या की गई है और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके शरीर के अंगों को काट कर यहाँ से कही और ले जाया गया है। परिजन मामले में अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
ये भी पढ़े..
शारीरिक दूरी का पालन करते हुए उपायुक्त ने दी भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि