कुड़मी महतो जनजाति को पुनः अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए:कुदमीं समाज केंद्रीय अध्यक्ष
1 min read
(धनबाद)
कुड़मी महतो जनजाति को पुनः अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए:कुदमीं समाज केंद्रीय अध्यक्ष
धनबाद;-कुड़मी विकास मोर्चा के बैनर तले आज धनबाद के गांधी सेवा सदन में सम्मेलन का आयोजन किया गया इस कुड़मी समाज के विभिन्न पंचायत प्रखंड और जिला स्तर के लोग शामिल हुए. वही कुड़मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष ने बताया किकुड़मी महतो जनजाति को पुनः अनुसूचित जाति में शामिल किया जाय नही तो बीजेपी का जो नारा हैं अबकी बार 65 पर तो कुड़मी विकास मोर्चा हराने का काम करेगी भाजपा को जीतने नही देंगे और 20 सीटो में ही बीजेपी समेट जाएगी।NEWSTODAYJHARKHAND.COM