कुसमातांड हाई स्कूल में पूर्व विधायक ने किया लाइब्रेरी का उद्घाटन
1 min read
कुसमातांड हाई स्कूल में पूर्व विधायक ने किया लाइब्रेरी का उद्घाटन….
NEWSTODAY:धनबाद — बलियापुर के कुसमातांड स्थित हाई स्कूल में आज सिंदरी के पूर्व विधायक एवं स्कूल के सचिव आनंद महतो ने फटिक चंद्र मिश्रा नामक मेमोरियल लाइब्रेरी का उद्घाटन दीप प्रज्वलित एवं फीता काट कर किया।इस मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग के अलावा स्कूल के अध्यापक एवं छात्र, छात्राएं भी मौजूद थीं।इस दौरान पूर्व विधायक आनंद महतो ने स्कूल का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया और छात्र,छात्राओं से देश के विकाश के लिए हर क्षेत्र में आगे आने की बात कही।उद्घाटन समारोह के मौके परस्कूल के अध्यक्ष भूतनाथ देव, मुखिया संतोष रवानी, अनिल चंद्र महतो ,तारापद दे , देवेंद्र नाथ महतो ,भोला नाथ महतो ,दीपक मुखर्जी ,निर्मल राय ,अल्ताफ हुसैन ,सुनील महतो , रवींद्र हांसदा ,काशीनाथ मंडल , तापस कुमार मिश्र , चंडी चरण देव,गोविंद महतो आदि थे।इस दौरान कक्षा दस के छात्र,छात्राओं को विदाई भी दी गई।इससे पूर्व प्रबंध समिति की एक आमसभा हुई और प्रबंध समिति का चुनाव हुआ।जिसमें भूतनाथ देव को अध्यक्ष ,अनिल चंद्र महतो उपाध्यक्ष ,आनंद महतो सचिव ,संतोष रवानी संयुक्त सचिव एवं तारापद दे को कोषाध्यक्ष चुना गया।इस दौरान स्कूली छात्र ,छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी किया।जिसके बाद इस कार्यक्रम का समापन हुआ।