कुष्ठ परिवारों के बीच बैग और टिफिन का वितरण
1 min read
धबाद।
कुष्ठ परिवारों के बीच बैग और टिफिन का वितरण
धबाद। मानव सेवा ही माधव सेवा के उद्देश्य से आज धनबाद के एक समाज सेवी व्यक्ति राजू उर्फ विक्टर ने कुष्ठ परिवारों के बीच बैग और टिफिन का वितरण किया।
वही एक सोफा की दुकान चलानेवाले विक्टर ने अपनी दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था कि अचानक रास्ते में देखा कि कुष्ठ परिवार के व्यक्ति चावल लेकर जा रहा था कि अचानक उसकी चावल जमीन पर गिर गई उसको देख कर मुझसे रहा नहीं गया और मैंने तय किया की आज से इन कुष्ठ परिवार का अनाज बर्वाद नहीं जाएगा इसी उद्देश्य के साथ आज मैंने कुष्ठ परिवार के बिच थैले का वितरण किया।