कुख्यात अपराधी जैनुल शेख को पुलिस ने किया गिरफ्तार:लूट, डकैती, चोरी सहित और भी लगे है संगीन आरोप
1 min read
(पाकुड़)
कुख्यात अपराधी जैनुल शेख को पुलिस ने किया गिरफ्तार:लूट, डकैती, चोरी सहित और भी लगे है संगीन आरोप…!
पाकुड़:/ के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी जैनुल शेख को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जैनुल शेख लूट, डकैती, चोरी सहित कई गंभीर मामलों में फरार चल रहा था।जैनुल शेख अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह में सक्रिय भूमिका निभाते थे।पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी।वहीं झारखण्ड और पश्चिम बंगाल में कई आपराधिक घटनाओं में नामाजद अभियुक्त थे।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जैनुल शेख को बीते रात छापेमारी कर ईशाकपुर अपने आवास से पुलिस ने गिरफ्तार की है।बंगाल और झारखण्ड के कई थानों में आपराधिक मामलों में मामला दर्ज है।मौके पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी बाबु बंशी साव, पुलिस आरक्षी निरीक्षक ओमप्रकाश कर्ण सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM