
(दुमका)
हंसडीहा स्थित बलिया गांव से पुलिस ने कुएं से शव बरामद किया इलाके में सनसनी
सरैयाहाट-हंसडीहा:थाना क्षेत्र के बलिया गांव के गगटिया डंगाल स्थित एक बड़े कुएं से पुलिस ने एक युवक की शव बरामद की है। शव की शिनाख्त हंसडीहा थाना क्षेत्र के तालझारिणी गांव निवासी बाबुराम सोरेन 30 वर्ष पिता सोमरा सोरेन के रूप में की गयी। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा को गांव वालों के द्वारा सूचना दी गयी की किसी युवक का शव कुआं में छपलाया हुआ है।
सूचना मिलने पर एसआई रामजीवन राय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच बड़ी मश्कत से शव को कुएं से बाहर निकलवा थाना ले आयी। काफी दिनों से शव कुएं में रहने के कारण शव सड़कर दुर्गन्ध देने लगा था। आसपास के गांव वालों को पुलिस के द्वारा सूचना दी गयी कि अज्ञात युवक का शव कुएं से बरामद किया गया है जिसे हंसडीहा थाना में रखा गया है थाना पहुँच शिनाख्त कर सकते हैं जिसकी सूचना पर मृतक के पिता हंसडीहा थाना पहुँच अपने पुत्र की शिनाख्त की। मृतक के पिता ने बताया कि बाबुराम की मानसिक हालत ठीक नहीं थी वे घर में अपने बहन के साथ रहता थादो दिन पहले ही बाबुराम के पिता बाहर से घर लौटे थे लौटने पर जब अपनी पुत्री से बाबुराम के बारे में पूछा तो उनकी पुत्री ने बताया कि गुरुवार को गम्हरिया मेला जाने की बात कह घर से निकला जो कि अभी तक घर नही पहुँचा। बाबुराम के पिता अपने स्तर से पुत्र की काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नही चल सका। बुधवार को किसी ने बाबुराम के पिता को सूचना दी की एक अज्ञात शव को हंसडीहा पुलिस ने कुएं से बरामद किया है सूचना पाकर बाबुराम के पिता हंसडीहा थाना पहुँच शव की शिनाख्त की।NEWSTODAYJHARKHAND.COM