किसानों का जल सत्याग्रह को लेकर किसान सभा ने किया गांव का दौरा
1 min read
(लातेहार)
किसानों का जल सत्याग्रह को लेकर किसान सभा ने किया गांव का दौरा……!
कर्जमाफी, टोरी रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण, सुखाड़ समेत कई मॉगे किसानों द्वारा किया जाएगा!
लातेहार – झारखंड राज्य किसान सभा लातेहार द्वारा अगामी 12 जनवरी को टोरी क्रॉसिंग के निकट जगराहा डैम मे आयोजित किसानों का जल सत्याग्रह को लेकर चंदवा के कामता परसाही गांव का झारखंड राज्य किसान सभा ने दौरा किया,,,,,,!
किसान कर्जमाफी, टोरी रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कराने, जिले को सुखाड़ छेत्र घोषित कर किसानों के बीच राहत कार्य चलाने, बालुमाथ चंदवा मे बाई पास सड़क बनाकर उससे बॉक्साईट व कोयला का परिवहन कर लोगों को प्रदुषण से बचाने, चंदवा की लाईफ लाईन जगराहा डैम व अलौदिया नाला की सफाई कराने आदि मांग को लेकर किसानों का यह कार्यक्रम आयोजित है,,,,,,!
इस दौरा मे शामिल किसान सभा के जिलाध्यक्ष अयुब खान, रसीद मियां, मुन्ना गंझु, बाढो गंझु, ननकु मियां, इंदर राय, गंभीर अंसारी, अनिल गंझु, रमजान साई चिस्ती, ने किसानों से मिलकर कहा है कि किसान कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या करने जैसे कदम उठा रहे हैं, प्रमंडल की बड़ी समस्या टोरी क्रॉसिंग पर अबतक फ्लाई ओवर ब्रिज नहीं बना, सरकार की किसान विरोधी नितियों के कारण आज किसान बदहाली के कगार पर पहुंच गए हैं,,,,,,!
बॉक्साईट पत्थर व कोल प्रदुषण से बालुमाथ चंदवा की आम जनता काफी परेशान हैं, बाईपास सड़क नहीं होने से लोगों जाम और प्रदुषण जैसे समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है, तथा वे कई कठिनाइयों का सामना कर रहे है, दसकों से डैम नाला का सफाई नहीं होने से इसका स्तित्व खतरा मे पड़ गया है, किसानों से इसमे भाग लेने की अपील की गई है ,,,,,!