किम कार्दशियन बहन के आगे कैसे फीकी पड़ी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर….
1 min read
लंदन।
किम कार्दशियन बहन के आगे कैसे फीकी पड़ी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर….
लंदन। हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन अक्सर अपने हॉट लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती हैं। हाल ही में एक बार फिर किम की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। दरअसल, 38 वर्षीय किम को 42 वर्षीय पति कान्ये वेस्ट और 40 साल की बड़ी बहन कॉर्टनी कार्दशियन के साथ नाइट आउट पर स्पॉट किया गया। इस फोटो में बहन के आगे किम कार्दशियन फीकी पड़ गई हैं।
इस दौरान किम स्नेकस्किन टॉप के साथ स्किनटाइट लेदर पैंट पहने हुए बेहद बोल्ड अवतार में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने न्यूड मेकअप और हाई हील्स कैरी की थी जो उनके लुक को संपूर्ण बना रहे हैं। हर बार की तरह किम ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए। वहीं, उनके पति कान्ये ब्लैक स्वैटशर्ट के साथ ब्लू लोअर्स में बेहद कूल दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक शेड्स लगाए थे। लेकिन इस नाइट आउट पर सारी लाइमलाइट किम की बड़ी बहन कॉर्टनी ने चुरा ली।
इस दौरान वह ब्लैक ब्रा टॉप के साथ पैंट और पर्पल शुतुरमुर्ग पंख बेल्ट में बेहद हॉट अवतार में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक डिजाइनर पर्स कैरी किया था। उनके ब्रा टॉप में क्लीवेज साफ नजर आ रहे हैं। इनकी नाइट आउट की ये सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि वैसे ऐसा पहली बार नही है कि कार्दशियन सिस्टर्स का बोल्ड लुक सामने आया हो।