
लॉस एंजलिस।
किम कर्दाशियां ने सांप से खेलती बेटी का वीडियो किया शेयर, जानें यूजर्स ने क्या दी प्रतिक्रिया।
लॉस एजलिस। किम कर्दाशियां ने सांप से खेलती अपनी बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बता दें कि इस वीडियो को भेजते हुए उन्होंने अपनी बेटी को बहादुर बताया है। वहीं लगता है लोगों को किम का यह वीडियो पसंद नहीं आया। जहां कुछ लोगों ने वीडियो में बच्ची की हिम्मत की दाद दी, तो कुछ लोगों ने इस तरह की पैरेंटिंग के लिए किम की आलोचना की है। दरअसल, किम कर्दाशियां ने कुछ दिन पहले अपनी बेटी का जो वीडियो शेयर किया था, उसमें उनकी बेटी एक पीले रंग के सांप को गले में लटकाए उसके साथ खेलते नजर आ रही थी। यह वीडियो शिकागो का है। वीडियो को शेयर करते हुए किम ने अपनी बेटी को बहादुर बताया। जिन लोगों को यह वीडियो पसंद नहीं आया,
उन्होंने किम की पैरेंटिंग पर सवाल उठाते हुए उन्हें लापरवाह मां करार दिया। एक यूजर ने लिखा यह लापरवाह पैरेंटिंग का नमूना है। एक बच्चा जिसे जहरीले और एक बिना जहर के सांप के बीच का फर्क नहीं बता, उसे सांप को पकड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा ये बिगड़े अमीर बच्चों के खिलौने नहीं है। वह भी एक जीव है और जिस तरह से बच्ची ने उस सांप को पकड़ा है, उससे उसमें डर पैदा होगा। अपने बच्चे को जीव-जंतुओं के प्रति थोड़ी इज्जत भी सिखाओ।