किक्रेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
1 min read
(बोकारो)
किक्रेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ……!
फुसरो। नप के न्यू युथ क्रिकेट क्लब कदमाड़ीह, घुटियाटॉड के द्वारा रविवार से 15 दिवसीय किक्रेट खेल का आयोजन किया गया। खेल का शुभारंभ फुसरो नप के वार्ड पार्षद रामचंद्र महतो, आजसु के संतोष महतो, झामुमो नेता बैजनाथ महतो ने कमिटी के सदस्यो समेत खिलाड़ीओ का परिचय लेकर व किक्रेट खेल कर किया। कदमाड़ीह ग्राउंड में हुए पहले मैच में टांस जीत कर न्यु युथ क्लब कदमाड़ीह ने पहले बैटिंग की और निर्धारित 15 ओवरो में 85 रन बनाये। जवाब में युवा क्लब गोनियाटो ने निर्धारित आँवरो में 86 रन बनाया एवं एक विकेट से जीत हासिल किया। मैन आँफ द मैच युवा क्लब गोनियाटो के खिलाड़ी
होरिल कुमार को मैड़ल देकर कमीटि के सदस्यो ने सम्मानित किया। इस खेल को सफल बनाने में मुख्य रूप से कमीटी के अध्यक्ष मिथुन कुमार महतो व विनोद सिंह, उपाध्यक्ष चिंतामन सिंह व बालेश्वर सिंह, सचिव नारायण सिंह व प्रमेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष बादल सिंह, सोनू सिंह व दौलत सिंह सहित पिंटु सिंह, झंडू सिंह, संतोष सिंह, राहुल सिंह, गणेश सिंह, मिथुन सिंह, अजीत सिंह, शिबु मांझी, सुरेंद्र महतो, गोविंद महतो, कुलदीप महतो, विनय महतो, दीपक महतो, पंकज महतो, सोनु महतो, द्यनेश्वर महतो, अमन महतो, निर्मल, बीरबल आदि का सराहनीय योगदान रहा।