
काला बिल्ला लगाकर सरकार के नीतियों का विरोध करेंगे रेलकर्मी
NEWSTODAYJ – यूनियन अपर महामंत्री डीके पांडेय ने धनबाद मंडल की 14 शाखाओं को आठ जून को काला दिवस मनाने का निर्देश दिया है। धनबाद रेल मंडल में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य काला बिल्ला लगाकर सरकार के नीतियों का विरोध करेंगे। यूनियन की शाखाओं में नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं रेलवे के ऑफिसों में गेट मीटिंग भी होगी। केंद्रीय कर्मचारियों व रिटायर कर्मियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में कटौती के खिलाफ रेलकर्मियों में आक्रोश है। आपको बता दें कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर सोमवार को पूरे देश में रेल कर्मचारी काला दिवस मनाएंगे।
ये भी पढ़े…
खेती कर आर्थिक संकट दूर करेगी राज्य सरकार-बागवानी मिशन के तहत 50 % की छूट