कालापानी और लिपुलेख को अपना क्षेत्र बताकर नेपाल ने किया नया राजनीतिक नक्शा जारी करने का फैसला
1 min read
कालापानी और लिपुलेख को अपना क्षेत्र बताकर नेपाल ने किया नया राजनीतिक नक्शा जारी करने का फैसला
NEWS TODAY – नेपाल की सरकार ने अपने देश का नया राजनीतिक नक्शा जारी करने का फैसला किया है. सोमवार को नेपाल की तरफ से एक बयान जारी कर कहा कि वह अपने देश का नया राजनीतिक मानचित्र जारी करेगा, जिसमें कि लिम्पियाधुरा,लिपुलेख और कालापानी क्षेत्र शामिल होंगे.
बता दें कि इन क्षेत्रों के लेकर भारत और नेपाल के बीच काफी समय से सीमा विवाद जारी है. दरअसल यह फैसला सोमवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व में मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया है, जिसकी जानकारी नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञावली ने नेपाली में ट्वीट करी दी है. दरअसल करीब दस दिन पहले ही भारत ने लिपुलेख इलाके में सीमा सड़क के उद्धाटन किया था और 6 महीने पहले ही भारत अपना नया राजनीतिक नक्शा जारी किया था, जिसमें कि लिम्पियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख को भारत का हिस्सा बताया गया था. उधर नेपाल इन इलाकों पर लंबे समय से अपना दावा जताता रहा है.
ये भी पढ़े…
मालूम हो कि नेपाल में लिपुलेख इलाके में भारत के सीमा सड़क बनाने और उसके उद्धाघटन करने के बाद काठमांडू में नेपाल की संसद से लेकर काठमांडू की सड़कों तक इसका विरोध किया गया था. इसके बाद काठमांडु में भारत के राजदूत और भारतीय विदेश मंत्रालय से नेपाल ने कालापानी और लिपुलेख क्षेत्रों पर अपने पुराने दावों को फिर दुहराया था.