कार चालक की लापरवाही ने ले ली 8 शाल के माशूम बच्चे की जान:पुलिस हिरासत में कार चालक
1 min read
कार चालक की लापरवाही ने ले ली 8शाल के माशूम बच्चे की जान:पुलिस हिरासत में कार चालक
NEWSTODAYJ:जमशेदपुर: घाटशिला से जमशेदपुर की तरफ आ रहे स्विफ्ट कार की चपेट में आने से सुंदर नगर थाना अंतर्गत कदमडीह गांव के निकट 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, बताया जा रहा है सड़क पार करने के दौरान यह घटना घटी है
ये भी पढ़े।
घटना की जानकारी मिलते ही सुंदर नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार समेत कार चालक को हिरासत में ले लिया, बताया जा रहा है वाहन चालक घाटशिला स्थित बी एल डब्लू में कार्यरत है जहां घाटशिला से जमशेदपुर आने के दौरान कदंडीह गांव के निकट सड़क पार कर रहे8 वर्षीय अभिषेक सिंह को अपनी चपेट में ले लिया, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया,वही सुंदर नगर पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत हुई है जहां चालक द्वारा लापरवाही बरतने की बात सामने आ रही है उन्होंने बताया फिलहाल चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।