कार का शीशा तोड़कर 35 लाख के जेवरात ले भागे चोर। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
1 min read
रांची।
कार का शीशा तोड़कर 35 लाख के जेवरात ले भागे चोर। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
रांची। रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के राँची क्लब गेट के आगे रोड के दूसरी ओर हिंदुस्तान सेंटरी दुकान के पास खड़ी एक इनोवा कार का शीशा तोड़कर चोरों ने कार में रखे करीब 35 लाख रुपये के जेवरात एवं अन्य समान की चोरी कर ली।
बताते चलें कि घटना रविवार की रात लगभग 9 बजे की है। खबर के अनुसार मोरहाबादी के रहने वाले राकेश सिंह के साथ यह घटना घटी। बताते चलें कि राकेश सिंह ने अपनी भगिनी की शादी के लिए मोरहाबादी स्थित आवास से राँची क्लब आए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने कार का शीशा तोड़कर 35 लाख रुपए के जेवरात ले भागे। वहीं राकेश सिंह इस मामले में चुटिया थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बताते चलें कि राकेश सिंह के द्वारा चुटिया थाना में दिए आवेदन के अनुसार राकेश सिंह अपनी भगिनी की शादी में राँची क्लब आए हुए थे इसी दौरान उन्होंने अपनी इनोवा कार को राँची क्लब के सामने लगाया था।
कुछ देर के बाद राकेश सिंह ने अपने बेटे से कार में रखे ट्रॉली बैग लाने को कहा जब उनके बेटे कार के पास गए तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है और कार में रखे ट्रॉली बैग गायब है। इसके बाद राकेश सिंह पुलिस के पास पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस क्लब के सामने के सभी दुकानों की सीसीटीवी की जांच कर रही है।
वहीं सीसीटीवी जांच के दौरान यह सच्चाई सामने आयी है कि जितने भी दुकान में सीसीटीवी लगा है सभी सिर्फ शो के लिए रखा है। वहीं पुलिस तीन से चार दुकान में जब सीसीटीवी जांच करने पहुंची तो दुकानदार का कहना था कि रविवार को सीसीटीवी बंद रखते है। अब ये कैसा तर्क है दुकानदार ही जाने। एक पुलिस अधिकारीन ने बताया कि जिस जगह इंनोवा गाड़ी लगी हुई थी उस दुकान में सीसीटीवी सामने लगी हुई है। हम जब दुकानदार से सीसीटीवी दिखाने के लिए बोले तो उसने कहा कि रविवार को बंद कर देते हैं।